कम्युनिटी क्या है और इसके लाभ 

इस कम्युनिटी में सदस्यों की निजता या प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है अतः कोई सदस्य दूसरे सदस्य का नाम, फोन नंबर या उसका प्रशांत जी को भेजा हुआ मैसेज आदि देख नहीं सकता। सदस्यों को केवल कम्युनिटी में सदस्यों के संख्या की ही जानकारी जानकारी दिखाई देगी 


परामर्श ले चुके व्यक्ति बाद में बार बार संपर्क करते रहते है और विभिन्न तीज,त्योहारों और विशेष अवसरों पर विभिन्न प्रकार के प्रयोग, मुहूर्त, पूजा विधि आदि के बारे में जानना चाहते है। इस कम्युनिटी में इस प्रकार की सभी सूचनाएं यथाशक्ति बराबर आपको उपलब्ध होती रहेंगी। विभिन्न ग्रहो की गोचर में स्तिथि और इस दौरान क्या करना और नहीं करना इसकी सूचना आपको उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। 


प्रशांत जी से परामर्श ले चुके काफी व्यक्ति इस कारण से संपर्क भी नहीं करते क्योकि उन्हें फीस में छूट आदि मांगनी होगी। इसलिए कम्युनिटी के सदस्यों को बिना मांगे विभिन्न अवसरों पर परामर्श के लिए डिस्काउंट कूपन उपलब्ध करना जिसका उपयोग वे स्वयं के लिए या परिवार और मित्रो के लिए कर सकते है। 

  

विभिन्न तीज,त्योहारों और विशेष अवसरों पर विभिन्न प्रकार के प्रयोग, मुहूर्त, पूजा विधि और भी अन्य कारणों से प्रशांत जी के मार्गदर्शन को एक जगह ही प्रकाशित किया जाये और सभी सदस्य उसका लाभ उठा सके।  


समय समय पर कम्युनिटी के सदस्यों के साथ विभिन्न माध्यमों से लाइव आकर प्रशांत जी उनकी बात सुन सके और सदस्य सीधे प्रशांत जी के सामने अपनी बात रख सके। 


सदस्यों को विभिन्न पूजा सामग्री जो उनके क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है या उसे लेने जाना संभव नहीं है इसलिए उसे  घर बैठे शुद्ध रूप में और न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध करा देने का प्रयास भी होगा।  इस सुविधा की आवश्यकता वरिष्ठ नागरिको को और अकेली गृहणियों को बहुत ही ज्यादा थी और उनके मैसेज हमे निरंतर प्राप्त हो रहे थे। 


प्रशांत जी द्वारा दी जाने वाली प्रतिदिन पूजा किट जिसका की लाभ सर्वविदित है उसे मंगवाने के लिए भी बराबर असुविधा का सामना सभी को करना पड़ता था, उसे भी कम्युनिटी में जुड़कर अत्यंत आसानी से और छूट के साथ आर्डर किया जा सकता है और घर बैठे ही प्राप्त किया जा सकता है। 


सदस्यों द्वारा बार बार प्रशांत जी से उनके विवाह योग्य बच्चो और रिश्तेदारों के लिए वर या वधु के लिए पूछना की  "आपके पास बहुत सारे व्यक्ति आते है कोई उचित रिश्ता बताये " अब यह सेवा पूर्णतः उन सदस्यों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है जो ऐसा चाहते है। सदस्य अपना विवरण हमारे यहाँ भेज सकते है।   


सदस्यों को समय समय पर विभिन्न तीर्थ स्थलों पर हमारे शिविर के माध्यम से अत्यंत न्यूनतम मूल्य पर सुरक्षित रूप से तीर्थाटन की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास होगा।  


कम्युनिटी के सदस्यों को प्रशांत जी के ध्यान और ज्योतिष कोर्स को सामान्य शुल्क से अत्यंत कम मूल्य पर सदस्यों को उपलब्ध कराने का भी प्रयास होगा ।  


प्रशांत जी के कार्यक्रम कब और कहा उनसे व्यक्तिगत मुलाकात हो सकती है यह भी आप जान सकते है।